झारखंड : बहला फुसला कर भगा ले गया था रोहित, 9 दिन बाद नाबालिग यहां मिली

इस सबंध में थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि बेला निवासी एक महिला ने अपनी 14 वर्षीय बेटी के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी

News Aroma Media
2 Min Read

कोडरमा: 9 दिन से लापता 14 साल की नाबालिग लड़की (Missing Girl) सोमवार की शाम पपलो पंचायत के नावाडीह चौक से मिली है।

वहीं उसे भागने के आरोप 19 साल के एक युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान रोहित स्वर्णकार (Rohit Swarnkar) के रूप की गई है। युवक राजधनवार थाना क्षेत्र के गोरहंद का निवासी है।
थाना प्रभारी ने बताया बहला फुसला कर भगा ले गया था आरोपी

इस सबंध में थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि बेला निवासी एक महिला ने अपनी 14 वर्षीय बेटी के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

महिला ने बताया था कि 3 सितंबर को उसकी बेटी मवेशी चराने के लिए घर से निकली जो घर वापस नहीं लौटी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की।

युवक को अरेस्ट कर कोडरमा जेल भेज दिया

छानबीन के दरम्यान में पता चला कि गोरहंद निवासी युवक रोहित स्वर्णकार नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सोमवार को पुलिस को उक्त युवक के नाबालिग के साथ नावाडीह (टू ) चौक पर होने की सूचना मिली। युवक वहां से नाबालिग को कहीं बाहर ले जाने की फिराक में था।

सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर नाबालिग को बरामद करते हुए युवक को अरेस्ट कर कोडरमा जेल (Koderma Jail) भेज दिया। नाबालिग लड़की मरकच्चो थाना क्षेत्र के मुरकमनाई पंचायत अंतर्गत ग्राम बेला से लापता थी।

Share This Article