नीरा यादव और सुभाष यादव कल फाइल करेंगे नामांकन, बीजेपी और आरजेडी के…

News Update
1 Min Read

Neera Yadav and Subhash Yadav will file Nomination : कोडरमा विधानसभा (Koderma Assembly) से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व शिक्षा मंत्री Dr Neera Yadav और राजद प्रत्याशी Subhash Prasad Yadav 24 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे।

भाजपा की Dr Neera Yadav सुबह 10 बजे कोडरमा स्थित अपने आवास से रैली के रूप में हनुमान मंदिर से होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचेगी, जहां नामांकन दाखिल करेगी। नामांकन के बाद सभा भी होगी। वहीं राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव भी नामांकन पर्चा भरेंगे।

कई अन्य प्रत्याशी 24 अक्टूबर को नामांकन करेंगे

बिहार में प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री Tejashwi Yadav नामांकन में शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता भी 24 अक्टूबर को ही नामांकन करेंगी।

इन तीनों के द्वारा नामांकन को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। इनके अलावा भी कई अन्य प्रत्याशी 24 अक्टूबर को नामांकन करेंगे।

Share This Article