कोडरमा : जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में पानी टंकी रोड में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत (Death Of Child) मामले में आरोपी नर्स शकुंतला देवी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
इसके साथ ही इस मामले में पुलिस शकुंतला देवी के सहयोगी विनोद राम की भी तलाश कर रही है जो प्रसव के दौरान बच्चे की मौत के बाद मौके से फरार हो गया था।
घटना के बाबत चंदवारा के भोंडो निवासी पीड़िता बबीता देवी के पति देवनंदन, पिता शंकर रविदास ने थाने को आवेदन देकर प्रसव के दौरान बच्चे की हत्या (Child Murder) करने का मामला दर्ज कराया था।
इधर, बुधवार को ही स्वजनों द्वारा घटना के बाद हंगामा करने के बाद आरोपी नर्स को हिरासत में लेकर थाने ले आई थी।
बबीता देवी को जबरन दवा और सूई देकर प्रसव कराने का किया गया था प्रयास
आवेदन में यह भी बताया गया कि गर्भवती महिला बबीता देवी को जबरन दवा और सूई देकर प्रसव कराने का प्रयास किया गया था, जिससे उसके बच्चे की मौत हो गई, वहीं इस घटना के बाद आरोपित नर्स शकुंतला देवी का सहयोगी बिनोद राम वहां से फरार हो गया था।
आवेदन के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड विधान (Indian Penal Law) की धारा 316, 420 और 34 के अलावा क्लीनिकल स्टेबलिशमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी नर्स को जेल भेज दिया है, वहीं उसके सहयोगी विनोद राम की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है।