कोडरमा में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर जब्त की JCB

उन्होंने बताया कि इन पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। जब्त वाहन को कोडरमा वन विभाग परिसर में रखा गया है

News Desk
1 Min Read

Forest department team: Koderma जिले के वन परिक्षेत्र में सोमवार की रात वन विभाग की Team ने छापेमारी कर जेसीबी जब्त किया है। रेंजर रामबाबू कुमार के नेतृत्व में डोमचांच क्षेत्र के ढोलाकोला जंगल में अवैध माइका खनन को लेकर छापेमारी की गई।

प्रभार वनपाल प्रभारी सुजीत कुमार सोनी ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर में छापेमारी कर अवैध खनन में एक JCB मशीन जब्त किया गया जबकि चालक फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि इन पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। जब्त वाहन को कोडरमा वन विभाग परिसर में रखा गया है। टीम में वनरक्षी हीरामन उरवा, पंकज कुमार दास के अलावा होमगार्ड के जवान शामिल थे।

Share This Article