कोडरमा: केंद्र सरकार नीतियों एवं पेगासस जासूसी कांड के खिलाफ भाकपा माले के राज्यव्यापी आह्वान पर झुमरीतिलैया बाईपास रोड स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य संदीप कुमार ने की। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई।
कार्यक्रम में भाकपा माले कार्यकारी सचिव मोहम्मद इब्राहिम, किसान महासभा के संयोजक राजेंद्र मेहता, संदीप कुमार, जयनगर प्रखंड सचिव अशोक यादव, बहादुर यादव, मुन्ना यादव, इनोस के कॉलेश्वर राणा, कृष्णकांत मेहता, मो असगर अन्सारी, शहादत अंसारी, बबीता भारती, संतोष मिश्रा, नागेश्वर प्रसाद, महबूब अंसारी, मो अब्दुल गफ्फार चांद अख्तर, अनवर हुसैन, परमेश्वर साव, कल्लू मियां, शम्भु आदि शामिल थे।