कोडरमा: डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत चंचाल पहाड़ी के एक पत्थर खदान से कुछ दूरी पर विस्फोटक बरामद किया गया है।
पुलिस को मिली सूचना के बाद गश्ती टीम ने तीन कार्टून में आइडियल पावर कंपनी का कुल 590 पीस पावर जेल बरामद किया।
इस संबंध में शुक्रवार को डोमचांच थाना में कांड दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पहाड़ के पास विस्फोटक मिलने से आसपास के क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल बना हुआ था।
कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने बताया कि इस मामले का किसी भी तरह का नक्सली कनेक्शन नहीं है।
क्योंकि, जिस क्षेत्र से विस्फोटक बरामद हुआ है, वहां पत्थर उत्खनन का काम होता है। एसपी ने बताया कि उक्त विस्फोटक सम्भवतः पत्थर उत्खनन के लिए रखा गया था।