Rs 26 lakh Cash Recovered from the Car: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections) के मद्देनजर राज्य भर में विभिन्न जगहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign) चलाया जा रहा है।
इस बीच अभी तक भारी मात्रा में कैश और अन्य आपत्तिजनक सामान (Cash and other incriminating items) बरामद किए गए हैं। वहीं अब कोडरमा जिले चंदवारा थाना क्षेत्र के जवाहर घाट के पास से भारी मात्रा में कैश बरामद हुई है।
शुक्रवार को वाहन चेकिंग (Vehicle Checking) के दौरान एक कार से 26 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। इस रकम के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।