कोडरमा SDM ने एक व्यक्ति को मारा थप्पड़, कहा- तुम ज्यादा बोलते हो, पीड़ित ने उपायुक्त से लगाई इंसाफ की गुहार

Digital News
1 Min Read

कोडरमा: कोडरमा के एसडीओ मनीष कुमार पर उनके न्यायालय में एक व्यक्ति को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है।

सतगावां थाना अंतर्गत बासोडीह निवासी नरेश यादव ने कोडरमा उपायुक्त को इस बाबत आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

नरेश यादव ने लिखा है कि मुझे न्यायालय अनुमंडल दंडाधिकारी कोडरमा से ज्ञापांक 494 31.08.2021 का नोटिस मिला कि आप 8.09.2021 को 11 बजे पूर्वाह्न अनुमंडल दंडाधिकारी कोडरमा के न्यायालय में उपस्थित हो।

जब मैं और मेरा विपक्षी पार्टी साहब मनीष कुमार के सिरिस्ता में पहुंचा तो दोनों पक्षों की बातों को सुनकर मुझे अनुमंडल दंडाधिकारी एक थप्पड़ मार कर कहते हैं कि तुम ज्यादा बोलते हो।

अगर तुम विपक्षी का जमीन नहीं छोड़ोगे तो ठीक नहीं होगा। इस मामले में एसडीओ मनीष कुमार से उनका पक्ष लेने की कोशिश की गयी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पर सम्पर्क नहीं हो सका। यह ज्ञात हो कि कोडरमा एसडीओ पहले भी कुछ मामलों में चर्चित रहे हैं।

Share This Article