Shameful Case In Koderma : कोडरमा से एक बेहद ही शर्मसार करने वाला मामला (Shameful Case) सामने आया है। दरअसल यहां एक भाई ने अपने बहन के बॉयफ्रेंड को पहले तो खूब पीटा और फिर पूरे गांव में नंगा घुमाया।
हालांकि मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी अभय कुमार (Abhay Kumar) उर्फ मिष्टी एवं अन्य सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अन्य आरोपियों में अभय कुमार के अलावे पियूष कुमार और संजू राम उर्फ संजय राम शामिल हैं। वहीं इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्त फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
पीड़ित युवक की मां ने दर्ज कराया मामला
मामले में पीड़ित युवक की मां ने 8 दिसंबर को पुलिस के पास लिखित शिकायत की थी कि उनका छोटा बेटा, अभय की बहन से प्यार करता है। यह बात जब अभय को पता चली तो उसने मेरे बेटे को मंदिर बुलाया।
जब युवक वहां पहुंचा तो उसने देखा कि अभय के साथ 10-12 लड़के लाठी-डंडा व धारदार हथियार और पिस्टल लेकर बैठे हुए थे। युवक को देखते ही उस पर अभय टूट पड़ा और उसे खूब मारा।
इसके बाद युवक को नंगा कर पूरे मंदिर परिसर में घुमाया। पूरी घटना को अभय के दोस्तों ने फोन में रिकॉर्ड किया और 7 दिसंबर को Social Media पर वायरल कर दिया।