कोडरमा में नोट बदलने के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: पुलिस ने तिलैया थाना क्षेत्र में रुपये बदली करने के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य जितेंद्र कुमार उर्फ बुल्लू (40) को गिरफ्तार किया है।

तिलैया थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार ने बुधवार को बताया कि तिलैया थाना क्षेत्र के मुख्य डाकघर एवं करमा स्थित यूनियन बैंक शाखा के समीप दो अलग-अलग लोगों से रुपये की ठगी की गई थी।

इसे लेकर संबंधित व्यक्तियों ने तिलैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपित को बिहार के पटना जिला अंतर्गत बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने 14 मार्च को तिलैया थाना के समीप स्थित मुख्य डाकघर के समीप एक युवती से बड़े नोट को छोटे नोट से बदलने के दौरान झांसे में लेकर 84 हजार रुपये की ठगी कर ली गई थी।

इसी दिन करमा यूनियन बैंक के समीप एक व्यक्ति से 18 हजार रुपये की ठगी की गई थी। उन्होंने बताया कि तिलैया पुलिस ने बख्तियारपुर थाना के सहयोग से नया टोला संगत पर निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ बुल्लू को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से दोनों कांड में ठगे गए रुपये बरामद किए गए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article