कोडरमा सपही जंगल में बम ब्लास्ट, एक घायल

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: जिले के सपही जंगल में महुआ चुनने के दौरान बम ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से रविवार जख्मी हो गया। घायल की पहचान विनोद यादव ( 40 ) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार रविवार को सभी जंगल में महुआ चुने गए थे। महुआ चुनने के दौरान झाड़ी में रखे हुए बम के अचानक ब्लास्ट हो जाने से विनोद घायल हो गए।

मामले की जांच पड़ताल की जा रही है

इसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से कोडरमा सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया।

सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस को सदर अस्पताल पहुंची और मामले की पूछताछ की। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Share This Article