कोडरमा: थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रिश्ते के चचेरे भाई द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
घटना सोमवार शाम की बताई गई है। घटना के बाद बच्ची को घर में गंभीर देखकर परिजनों को कुछ शक हुआ। जिसके बाद पूछताछ करने पर बच्ची ने इशारे में अपने साथ हुई घटना को बताई।
जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही देर रात थाना प्रभारी ऋषिकेश सिन्हा एसआई अमीत कुमार, कुमार शिवम विनीता कुमारी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर आरोपी युवक को हिरासत में लेते हुए पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जानकारी अनुसार बच्ची की परिजन शादी-विवाह को लेकर लड़का देखने बाहर गए थे। इस बीच बच्ची अपने घर के बगल मंदिर के समीप खेल रही थी।
जहां गांव के ही आरोपी युवक रवि कुमार दास ने उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
शाम होने के बाद बच्ची की स्थिति ज्यादा गंभीर होने लगा जब शाम में परिवार वाले अपने घर पहुंचे और बच्ची की स्थिति गंभीर देखा इस पर परिवार वालों ने आशंका जताई कि मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है।
शक होने पर परिजनों ने बच्ची से पूछा तो वो रोते हुए बोली कि गांव के रवि कुमार दास(19) मुझे पकड़कर अपने घर ले गए। इसके बाद बहुत गंदी हरकत की।
थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पीड़ित बच्ची चाचा के द्वारा आवेदन दिया गया है। मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत कांड दर्ज करते हुुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।