कोडरमा में कीमती पत्थर मामले में 12 लोगों पर नामजद FIR

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: कोडरमा थाना अंतर्गत बलरोटांड़ से बरामद लगभग एक करोड़ रुपये की कीमती पत्थर मामले में शुक्रवार को 12 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले में कोडरमा बाईपास रोड निवासी ललन सिंह, जलवाबाद के राजू साव, नगरखारा के मुन्ना कुमार, सिकंदर दास, समसाद अंसारी, रौनक अंसारी, बरसोतियाबर के विकास सिंह, रोहित सिंह, अनिल रविदास, तीनतारा के राजेंद्र मंडल, डोमचांच के सुनील मेहता और ट्रक मालिक उमाशंकर यादव (पंचमाधो) एवं अन्य व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

पूछताछ में पता चला कि ट्रक कीमती पत्थर लोड कर राजस्थान ले जाकर बेचा जाता है।

एएसआई सुधीर सिंह ने कहा है कि छह अप्रैल की रात सूचना मिलने पर थाना अंतर्गत बोलरोटांड़ मैदान में पुलिस बल के साथ पहुंचने पर पाया गया कि एक ट्रक पर कीमती पत्थर लोड किया जा रहा था।

इस मामले में ट्रक के चालक शिव शंकर यादव और चांदो सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article