कोडरमा: महिला चिकित्सक डाक्टर अर्चना शर्मा की आत्महत्या के विरोध में कोडरमा जिले का ओपीडी पूरी तरह से बंद रहा।
चिकित्सकों से स्मारपत्र लेने के दौरान स्थानीय विधायक नीरा यादव (MLA Neera Yadav) भावुक हो गयी। इस दौरान विधायक के आंखों से आंसू छलक पड़े।
कुछ देर में खुद को संभालने के बाद विधायक ने कहा कि मैं भी एक डाक्टर बेटी की मां हूं, इसलिए इस पीड़ा को समझ सकती हूं।
मामले को लेकर डाक्टरों के हड़ताल के क्रम में कोडरमा सदर अस्पताल में जिले के डाक्टरों एक कार्यक्रम था, जहां प्रधानमंत्री के नाम स्मारपत्र स्थानीय विधायक को सौंपे जाना था।
कोई भी डॉक्टर मरीज की जिंदगी बचाने के लिए हर संभव प्रयास करता है
विधायक नीरा यहां खुद स्मारपत्र प्राप्त करने के लिए पहुंची थीं। डा. नीरा की बेटी डा. टिव्ंकल कृष्णा कोडरमा सदर अस्पताल में ही मेडिकल आफिसर के रूप में सेवारत हैं।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोई भी डॉक्टर मरीज की जिंदगी बचाने के लिए हर संभव प्रयास करता है।
लेकिन आज जिस तरह से डॉक्टरों पर हमले हो रहे हैं, उससे कोई भी डॉक्टर गंभीर मरीजों का इलाज करने से परहेज करेगा और मरीजों को रेफर करने के मामले बढ़ेंगे। इसका नुकसान मरीजों को ही होगा।
राजस्थान के दौसा की घटना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण
उन्होंने मांग की कि सरकार तमाम डॉक्टरों को सुरक्षा प्रदान करें। राजस्थान के दौसा की घटना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे लेकर समाज एवं सरकार को चिंतन करना होगा।
वहीं दूसरी ओर घटना के विरोध में आईएमए के सचिव डॉ सुजीत राज ने कहा कि चिकित्सकों पर हो रहे हमले पर चिंता जाहिर की और मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। इस दौरान जिले के तमाम डॉक्टर हड़ताल पर रहे।