कोडरमा: डोमचांच थाना अंतर्गत घरबरियाबार के पास बुधवार को महुआ चुनने के दौरान महुआ के पेड़ की डाली टूट कर गिर जाने से एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि अन्य दो बच्चे घायल हो गए।
मृतक की पहचान प्रकाश यादव के पुत्र रोनक यादव (10), घायल की पहचान प्रकाश यादव के पुत्र अंकित यादव (07) और बिरेंद्र यादव के पुत्र कौशल यादव (08) के रूप में की गई है।
दो बच्चों का निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है
सभी का घर घरबरियाबार डोमचांच में है। परिजनों ने बताया कि सुबह घर से 500 मीटर दूरी पर महुआ चुनने गए थे।
महुआ चुनने के दौरान अचानक पेड़ की डाली टूट कर गिर जाने से तीनों बच्चे घायल हो गए। इनमें एक बच्चे की मौत अस्पताल लाने के दौरान हो गई।
सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, दो बच्चों का निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है।