कोडरमा: गया-धनबाद रेलवे ट्रैक (Gaya-Dhanbad Railway Track) पर युवक का सिर कटा शव मिलने के बाद सरमाटांड़ के आसपास के इलाकों में हड़कंच मच गया है।
हालांकि लोगों की सूचना पर कोडरमा RPF ने मौके पर जाकर इसकी जानकारी हजारीबाग GRP को दी। हालांकि अब पुलिस इस मामले में जांच करने में जुट गई है।
घटनास्थल पर पहुंची GRP ने युवक के पॉकेट से एक मोबाइल, एक ईयर फोन, आधार कार्ड, एक सिम कार्ड और एक रेलवे का टिकट बरामद किया है।
आधार कार्ड से हुई पहचान
आधार कार्ड (Aadhar card) से युवक की पहचान की गई है। पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान समीर महतो के रूप में की गई है, जो पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिला का रहने वाला हैं।
वह आसनसोल से हजारीबाग रोड तक का सफर कर रहा था। पुलिस ने बताया कि युवक के पास से बरामद रेल टिकट आसनसोल से हजारीबाग रोड का था तो सरमाटांड़ रेलवे स्टेशन (Sarmatand Railway Station) कैसे पहुंचा। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दी गयी है।