कोडरमा वृन्दाहा फॉल में नहाने गए थे तीन युवक, दो डूबे

Digital News
1 Min Read

कोडरमा: तिलैया थाना के जरगा पंचायत अंतर्गत वृंदाहा फॉल में नहाने के क्रम में दो युवक डूब गए।

वहीं एक को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सकुशल बचा लिया गया।

डूबे युवकों में सिद्धार्थ कुमार, नवादा बिहार व कार्तिक कुमार, बाढ़ बख्तियारपुर के बताए गए हैं।

इस संबंध में बाढ़ बख्तियारपुर के सनी राज ने बताया कि पब्जी खेल के दौरान तीनों की मित्रता बढ़ी और तीनों ने एक साथ वृंदाहा फॉल घूमने का मन बना लिया और एक ही बाइक (बीआर 01इएच 7148) पर तीनों दोस्त निकल पड़े।

बिहार से होते हुए झारखंड में प्रवेश करने के बाद तीनों ने एक साथ तिलैया के एक होटल में शुक्रवार दिन करीब 11 बजे खाना खाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद वे तीनों वृंदाहा फॉल के लिए निकल पड़े।

करीब दो बजे तीनों दोस्त एक साथ वृंदाहा में नहाने के क्रम में तीनों जब डूबने लगे तो स्थानीय लोगों के सहयोग से सनी राज को बचा लिया गया लेकिन सिद्धार्थ व कार्तिक गहरे पानी में डूब गए।

समाचार लिखे जाने तक लापता दोनों युवकों की खोजबीन जारी है। तीनों दोस्तों की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई गई है।

Share This Article