कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के वृंदाहा वाटरफॉल में शुक्रवार को नहाने दो युवक पानी में डूब गये थे।
शनिवार की सुबह सात बजे से गोताखोर शवों को ढूंढकर निकालने का प्रयास कर रहे थे।
काफी खोजबीन के बाद कार्तिक कुमार और सिद्धार्थ कुमार के शवों को पानी से निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को बिहार से पिकनिक मनाने तीन युवक आये थे.।तीनों नहाने के बाद सेल्फी ले रहे थे।
इसी दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और पानी में डूबने लगा।
उसे डूबता देख दोनों दोस्त उसे बचाने के लिए कूद पड़े। लेकिन वे भी उस बहाव में बहने लगे।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा किसी तरह सन्नी को बचा लिया गया था। लेकिन साथ आए दोनों अन्य युवक डूब गये थे।