कोडरमा: मां-बाप द्वारा शादी के लिए दबाब बनाए जाने को लेकर घर से भागी एक 14 वर्षीय नाबालिग को आरपीएफ ने पटना-जनशताब्दी ट्रेन के कोच संख्या डी-3 से रेस्क्यू किया।
जिसे चाइल्ड लाईन को सुपुर्द किया गया। जानकारी अनुसार शनिवार की रात निरीक्षक प्रभारी जवाहर लाल के नेतृत्व में महिला आरक्षी किरण कुमारी ने पटना- जनशताब्दी ट्रेन संख्या 02364 अप के चेकिंग के क्रम में कोच संख्या डी-3 में एक नाबालिग बच्ची को देखा,जो काफी रो रही थी।
जिसमें रेस्क्यू कर रेलवे सुरक्षा पोस्ट लाया गया, जहां नाबालिग ने बताया कि वह बिहार राज्य की जिला छपरा, थाना इसुआपुर साकिन बांगड़ा भौकड़ा बाजार की रहने वाली है।
ने बताया कि उसके मां-बाप द्वारा शादी के लिए हमेशा तंग किया जा रहा था, जिसके कारण वे घर से भाग गई है।
आरपीएफ टीम ने नाबालिग की बरामदगी के मामले में उसके पिता को मोबाइल के जरिए जानकारी दे दी है।
जिसपर उनके पिता ने कोडरमा आने में अपनी असमर्थता जताई। जिसपर आरपीएफ ने नाबालिग बच्ची को चाइल्ड लाईन के सदस्य पिंकी कुमारी को सुपूर्द कर दिया।