मुख्यमंत्री आवास पर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठेंगे झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा

मोर्चा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय ने बुधवार काे कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनाव के समय कहा था कि हमारी सरकार आते ही तीन महीने के अंदर

News Desk
1 Min Read

“Jharkhand Assistant Teachers Begin Indefinite Strike at CM’s Residence”: झारखंड के 62 हजार सहायक अध्यापक 20 जुलाई से CM आवास पर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठेंगे।

मोर्चा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय ने बुधवार काे कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनाव के समय कहा था कि हमारी सरकार आते ही तीन महीने के अंदर वेतनमान पारा शिक्षक को लागू किया जाएगा। लेकिन साढे चार वर्ष बीत गए पूरा नहीं किया गया।

इस वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर 24 जिला के सभी सहायक अध्यापक, अध्यापिका संप्रति पारा शिक्षक CM आवास पर अपनी वेतनमान, EPF, अनुकम्पा शिथिल, सेवा निवृत्त लाभ, मृत्यु दुर्घटना का लाभ, चार प्रतिशत नगरपालिका क्षेत्र प्रत्येक वर्ष लागू इत्यादि अन्य मांग को लेकर आंदोलन की ओर बढे है।

कोडरमा से हजारों की संख्या में CM आवास घेराव में भाग लेंगे।

Share This Article