“Muharram Celebrated Harmoniously in Koderma”: कोडरमा जिले में त्याग और बलिदान का पर्व मुहर्रम त्याग व बलिदान का पर्व Muharram का पर्व बुधवार को शांति, सौहार्द व सादगी के साथ मनाया गया।
कर्बला मैदान में इमाम हुसैन की कुर्बानी और उनकी शहादत को याद कर मुहर्रम का पर्व मनाया गया। बुधवार को जिले के जलवाबाद, दार्जीचक, भादोडीह, गोमो, झोलपो, छतरबर, जयनगर डोमचांच, सतगांवा, मरकच्चो सहित अन्य जगहों पर आकर्षक ताजिए व निशान के साथ लोग कर्बला पहुंचे।
इस दौरान काफी कम संख्या में मौजूद विभिन्न अखाड़ों के लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार के हथियारों के खेल का प्रदर्शन किया गया।
या अली या हुसैन के नारे भी लगे। जिला मुख्यालय स्थित जलवाबाद, बहेरवाटांड़, मडुआबाड़ी, पांडेयडीह, लोहासीकर, दर्जीचक आदि जगहों से जुलूस कोडरमा बाजार होते हुए समाहरणालय के समीप स्थित कर्बला पहुंचा जहां लोगों ने फातिहा पढ़ी।
जुलूस का नेतृत्व अखाड़ा कमेटी के लाइसेंसधारी जहिर हुसैन अंसारी, मोनू, छोटू, इलियास अंसारी समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।