Jharkhand New Chief Secretary : झारखंड मुख्य सचिव के पद पर पदस्थापित सुखदेव सिंह का सरकार ने तबादला कर दिया है. IAS L Khiangte को झारखंड के मुख्य सचिव के पद पर पद स्थापित किया है.
इससे संबंधित अधिसूचना कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से बुधवार को जारी कर दी गई है. सुखदेव सिंह को अगले आदेश तक महानिदेशक श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान झारखंड (Shri Krishna Institute of Public Administration Jharkhand) रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है.