रांची : झारखंड के पाकुड़ जिले के एक स्कूल की छात्रा की मौत का मामला (School Girl Death Case) ज्यादा हॉट हो गया है। इस मुद्दे को लेकर सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने ट्वीट कर सवाल खड़ा किया था।
मामला लब्दा पहाड़ी मिशन स्कूल (Labda Pahari Mission School) की बच्ची की मौत का है। बताया जाता है कि बच्ची की मौत का मामला गर्म होने के बाद उसकी डेड को शुक्रवार की सुबह कब्र से निकाला गया।
पोस्टमार्टम कराने की चल रही तैयारी
मौत के कारणों को लेकर मामला गहराने के बाद शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी की जा रही है। शव को पहले सदर अस्पताल साहिबगंज लाया जाएगा, शव के ज्यादा सड़े गले होने की स्थिति में उसे दुमका मेडिकल कालेज में भेजा जा सकता है।
इससे पहले अस्पताल प्रबंधन ने बीमारी का कारण सर्प दंश बताया था। दो अन्य बच्चियों का का इलाज अभी अस्पताल में जारी है।
शव निकलवाने के दौरान बरहड़वा इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार (Inspector Kuldeep Kumar) के नेतृत्व में रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार, बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार, बरहड़वा प्रियेष् प्रसून व कोटालपोखर के थाना प्रभारी आशीष तिर्की मौजूद थे। मजिस्ट्रेट के रूप में पतना बीडीओ सुमन सौरभ मौजूद ।
23 जुलाई को भर्ती कराया गया था 3 बच्चियों को
किशोरी की उम्र लगभग 12 साल थी। 23 जुलाई की सुबह पाकुड़ जिले के लब्दा मिशन स्कूल की तीन नाबालिग पहाड़िया बच्चियों को बरहेट के चंद्रगौड़ा मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें पतना प्रखंड के गुम्मा पहाड़ की बच्ची की मौत हो गई थी, दो का इलाज वहां चल रहा है।
जांच के बाद पता चलेगा बच्ची की मौत का कारण
पिता ने बताया कि स्कूल प्रबंधन (School Management) ने उन्हें बेटी के बीमार होने की बात कही। इसके बाद वे अस्पताल पहुंचे। वहां बताया गया कि बच्ची का इलाज चल रहा है। कुछ देर बाद बताया गया कि उसकी मौत हो गई है।
बाद में शव को निजी वाहन से उसके घर तक पहुंचा दिया गया, जिसके बाद उन लोगों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पिता को उम्मीद है कि जांच से उनकी बेटी की मौत (Daughter’s Death) का कारण पता चल जाएगा।