हजारीबाग: शहर के बीचोबीच स्थित बुढ़वा महादेव के समीप डेल एक्सक्लुसिव स्टोर से आयकर अधिकारी बनकर आए दो लोगों द्वारा लाखों रुपये मूल्य के लैपटॉप की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।
मामले में पीड़ित दुकानदार विजय कुमार ने गुरूवार को अमरदीप सिंह समेत दो लोगों द्वारा आयकर अधिकारी बनकर ठगी का आरोप लगाते हुए सदर थाना में मामला दर्ज कराया है।
थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि तीन मार्च को उनके डेल एक्सक्लुसिव स्टोर में दो आदमी सफेद रंग की कार से पहुंचे।
इनमें से एक ने अपना नाम अमरदीप सिंह बताया और अपने को आयकर अधिकारी बताते हुए एक महंगे लैपटॉप खरीदने की बात कही।
दुकानदार की ओर से लगभग एक लाख रुपये मूल्य के डेल की एक लैपटॉप दिखाया गया। लैपटॉप देखकर आयकर अधिकारी बने अमरदीप सिंह ने उसे पसंद किया और फिर दुकानदार ने सारे अपडेट कर पैसे देने की बात कही।
आयकर अधिकारी बने अमरदीप ने नेफ्ट (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रान्सफर) से राशि खते में डालने की बात कही।
दुकानदार को आयकर अधिकारी पैसा भेज देने की बात कहते हुए लैपटॉप लेकर चलते बने, जब पीड़ित दुकानदार के खाते में नही पैसा आया तो दुकानदार ने आयकर अधिकारी के फोन पर सम्पर्क का प्रयास किया, तो फोन लगातार बन्द पाया गया।
ऐसे में दुकानदार ने थाना को आवेदन देकर ठगी करने का मामला दर्ज कराया।