Dhanbad MP Dhullu Mahato once again in controversy over land issue: विधायक के रूप में कई जमीनों के मामले में विवादास्पद रहे अब धनबाद के सांसद बने ढुल्लू महतो एक और जमीन के विवाद में आ गए हैं।
चिटाही स्थित जमीन को लेकर वह विवाद में आए हैं। सांसद पर आरोप है कि उनके समर्थकों ने उनके खिलाफ गवाही देने वाले परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। जिसमें चार लोग घायल हो गए। मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। Police मामले की जांच कर रही है।
चिटाही स्थित जमीन को लेकर आधा दर्जन किसानों और ढुल्लू महतो बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसे लेकर कई बार मारपीट और बैठक भी हो चुकी है। ढुल्लू महतो द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा करने के मामले में न्याय की मांग को लेकर किसानों ने पहले भी रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया था।
गुरुवार को सांसद के समर्थकों ने रैयत डोमन महतो की पत्नी समेत अन्य महिला सदस्यों और एक बच्ची के साथ मारपीट की। जिसमें 3 महिलाएं और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल महिला ने बरोरा थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने घायल महिला और बच्ची से मामले की जानकारी ली।