रांची में CS ने बुलाई मीटिंग, उधर दिल्ली में CM हेमंत से ED…

News Aroma Media
1 Min Read

Enforcement Directorate Ranchi: सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाला (Land scam) मामले में दिल्ली स्थित उनके आवास पर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम कि अचानक पूछताछ की खबर के बाद राज्य में एक प्रकार से सियासी भूचाल आ गया है। इसका तत्काल असर यहां की ब्यूरोक्रेसी पर भी पड़ा।

SP को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश

मुख्य सचिव (CS) एल ख्यांग्ते ने सोमवार को आपात बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य में सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया।

सभी जिलों के SP को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। झारखंड का प्रशासनिक महकमा भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

प्रोजेक्ट भवन और नेपाल हाउस में उहापोह की स्थिति प्रोजेक्ट भवन और नेपाल हाउस में भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है।

कई विभागों के हेड ऑफ डिपार्टमेंट भी स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं। कई अपने सोर्स से भी पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

 

Share This Article