न्यूज़ अरोमा लोहरदगा: शहरी क्षेत्र के हरमू में रविवार की सुबह करीब दस बजे वीरेंद्र उरांव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र जमीन खरीदने बेचने के कारोबार से जुड़ा था।
हत्या की वजह जमीन धंधे से जुड़ी हो सकती है। गौरतलब है कि पिछले दिनों जुरिया में एक महिला की गोली मारकर हत्या की गई। इसके पीछे भी जमीन का ही मामला था।
जमीन माफिया लोहरदगा में सक्रिय हैं और उनका जुड़ाव अपराधियों से भी है। पुलिस मामले की पडताल कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वीरेंद्र ने हाल में ही हरमू गांव में अपना घर बनाया है।
वह जमीन का कारोबार करता था। सोमवार को हरमू स्थित अपने घर से कुछ ही दूरी पर वह गया हुआ था। जहां पर पहुंचे दो अज्ञात अपराधियों ने वीरेंद्र को लक्ष्य कर दो गोली मार दी।
एक गोली सीने में और एक गोली कनपटी में मारी गई। जिससे मौके पर ही वीरेंद्र की मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर जब लोग वहां पर पहुंचे तो वीरेंद्र को अचेत पड़ा देखकर अस्पताल लाया गया।
जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद लोहरदगा में भय का माहौल है।