बालूमाथ/लातेहार : बालूमाथ प्रखंड कार्यालय में नये बीडीओ के रूप में राजश्री ललिता बारला के पदभार ग्रहण करने के बाद बालूमाथ युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष दीपक यादव और उनके सहयोगियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर राजश्री बारला ने कहा कि प्रखंड में विकास योजना के जो भी अधूरे पड़े कार्य हैं, उन्हें जल्द पूरा करते हुए वह सरकार के हर निर्देश का बखूबी पालन करेंगी।
उन्होंने कहा कि बालूमाथ प्रखंड की जनता के हर सुख-दुख में वह साथ खाड़ी रहेंगी।
बता दें कि राजश्री ललिता बारला बालूमाथ की 46वीं बीडीओ हैं। उनके पदभार ग्रहण करने पर उनका स्वागत करने के मौके पर बालूमाथ युवा राजद प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज यादव, छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष बाबू यादव, सुधा और बबलू साहब, राम कुमार राम, राजद प्रखंड सोशल मीडिया प्रभारी राजन कुमार यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।