लातेहार में लोहा चोर गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read
#image_title

लातेहार: पुलिस ने लोहा चोर गिरोह के चार अपराधियों को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले की जानकारी देते हुए बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित बंद पड़े एसएस सिरामिक एण्ड मिनरल कलसाइन फैक्ट्री से लोहा चोरी कर रहे हैं।

सूचना पर पुलिस निरीक्षक बबलू कुमार ,थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित कर छापामारी करने गयी।

वहां चोर पिकअप वैन लगाकर फैक्ट्री में लगे लौह उपकरण को काटकर चोरी कर रहे थे।

पुलिस ने पिकअप वैन सहित चार चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

गिरफ्तार व्यक्तियों में मोहम्मद सद्दाम हुसैन, मोहम्मद सिकंदर ,मिथिलेश लोहरा और मोहम्मद आफताब शामिल हैं। सभी बालूमाथ के रहने वाले हैं।

उन लोगों ने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया।

उनके पास से लगभग दो लाख रूपये का लोहा बरामद किया गया।

Share This Article