लातेहार : सीएससी संचालक से डीसी इसलिए हुए खुश, किया सम्मानित

Digital News
1 Min Read

लातेहार : बेहतर कार्य करनेवाले सीएससी/प्रज्ञा केंद्र के संचालक को उपायुक्त अबु इमरान ने शुक्रवार को सम्मानित किया।

इस दौरान उपायुक्त ने मनिका प्रखंड के डोकी सीएससी के संचालक रमेश कुमार गुप्ता, चंदवा सीएससी की संचालक अंजुम आरा और लातेहार सीएससी के संचालक राधेकृष्ण गुप्ता को सम्मानित किया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित येाजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सीएससी संचालक की अहम भूमिका है।

मौके पर जिला सूचना पदाधिकारी दीपक कुमार, सीएससी मैनेजर अमित कुमार, शोएब अख्तर मौजूद थे।

Share This Article