लातेहार: महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चेतमा गांव के पास स्थित जंगल में एक अज्ञात युवती का शव बुधवार को बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार गांव के बच्चे मवेशी चराने जंगल में गए थे।
इसी दौरान जंगल में स्थित एक गड्ढे में युवती का शव देखकर इसकी सूचना गांव वालों को दी। ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी।
ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना थाना को दी। सूचना के बाद महुआडांड़ पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया। इधर, इस संबंध में ग्रामीणों की माने तो शव पर कोइ कपड़े नहीं थे। ऐ
से में संभावना जतायी जा रही है कि हत्या के बाद इसकी हत्याकर शव को फेंक दिया गया होगा।
हालांकि इस संबंध में महुआडांड़ थाना प्रभारी असीम रजक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले के संबंध में कुछ कहा जा सकता है।
पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि इसकी मौत चार- पांच दिन पूर्व ही हो गयी होगी।
शव की शिनाख्त के लिए आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।