लातेहार : भगवान कभी ऐसे दिन दिखा देते हैं, जब मुश्किल समय में कोई किसी की मदद नहीं करता, बल्कि सिर्फ दूर रहने की कोशिश रहती है। लेकिन, इन्ही के बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो धर्म के तमाम बंधनों को तोड़कर सिर्फ इंसानियत में विश्वास दिखा रहे हैं।
ऐसी ही एक मिसाल पेश की है भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश सह कार्यालय मंत्री अरविंद तिवारी ने।
दरअसल पलामू की एक मुस्लिम महिला रुखसाना बानो (गांव करचाली, प्रखंड भंडरिया, विधानसभा क्षेत्र डालटनगंज निवासी) की मौत सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गयी थी।
बॉडी को ले जाने के लिए अस्पताल में राशि जमा करनी थी। पर इनके परिवार के पास अस्पताल को देने के लिए पैसे कम पड़ रहे थे, इस कारण बॉडी मिलने में परेशानी हो रही थी। साथ ही बॉडी को घर तक ले जाने के लिए भी कोई साधन नहीं था।
इसकी सूचना जब भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश सह कार्यालय मंत्री अरविंद तिवारी को मिली, तो उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए मौके पर पहुंचकर अस्पताल प्रबंधक को फटकार लगाकर पैसे कम कराये और बॉडी को घर तक भेजवाया।