रांची से गढ़वा जा रही बस में मिले 15 लाख कैश

News Update
1 Min Read

 Cash Found in the Bus: लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र स्थित चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान आज मंगलवार की सुबह पुलिस की टीम ने रांची से गढ़वा जा रही Arsh Travel नाम के यात्री बस से 15 लाख कैश बरामद (Cash recovered) किये गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बस की Railing में रूपये को छिपाकर रखा गया था। हालांकि यह पैसे किसके है, अब तक यह पता नहीं चल पाया है। बरामद रूपये में 500, 200 और 100 रूपए के नोट हैं। हालांकि Police मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share This Article