Young Man Murdered by slitting his throat: लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के कुरो कला गांव में रविवार की देर रात एक युवक की गला देखकर हत्या (Murder) कर दी गई।
मृत युवक की पहचान नेतरहाट निवासी 20 वर्षीय Sachinder Yadav के रूप में हुई है। शव देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या कहीं और की गई और फिर शव को लाकर यहां छोड़ दिया गया।
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नेतरहाट पंचायत के मुखिया रामबिशुन नगेसिया (Rambishun Ngesia) ने महुआडांड़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार को घर से शव मिलने की सूचना दी थी।
जिसके बाद घटना की सूचना पाकर देर रात ही महुआडांड़ SDPO शिवपूजन बहेलिया और थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाना ले आये। इसके बाद सुबह में शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।