कस्तूरबा गांधी की 61 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार, खिचड़ी में छिपकली होने की आशंका

News Update
1 Min Read

Kasturba Gandhi Students:  लातेहार जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, (Kasturba Gandhi Residential Girls School) बरवाडीह में Food Poisoning का मामला सामने आया है। यहां फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुई 61 छात्राएं बीमार हो गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को खिचड़ी खाने के बाद छात्राओं को चक्कर, पेट दर्द, और गले में खुजली जैसी समस्याएं हुईं।

खिचड़ी में छिपकली गिरने की आशंका

जिसके बाद आनन-फानन में सभी को बरवाडीह सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज किया।

छात्राओं का इलाज करने के बादडॉक्टर क्षितिज राज ने खिचड़ी में छिपकली (Lizard) गिरने की आशंका जताई है, हालांकि जांच अभी जारी है।

वहीं विद्यालय की शिक्षिका Ruby Kumari ने बताया कि छात्राओं ने खिचड़ी के साथ चोखा और पापड़ खाए थे। DEO प्रिंस कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी ली जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article