ACB ने रिश्वत लेते अंचल निरीक्षक सुरेश राम को किया गिरफ्तार

News Update
2 Min Read
#image_title

Suresh Ram Arrested: लातेहार जिले के बरवाडीह अंचल में पदस्थापित अंचल निरीक्षक सुरेश राम (Suresh Ram) को ACB की टीम ने गुरुवार को 20 हजार रुपए रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया ।

सुरेश राम एक महिला से जमीन के मोटेशन के लिए रिश्वत ले रहे थे। इसी मामले में सुरेश राम को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

ACB के एसपी अंजनी अंजन (SP Anjani Anjan) ने बताया कि बरवाडीह की एक महिला ने ACB पलामू की टीम से शिकायत की थी कि उन्होंने 30 डिसमिल जमीन खरीदी थी ।

ACB की टीम ने रंगे हाथ कर लिया गिरफ्तार 

इस जमीन के मोटेशन (Motion) के लिए अंचल निरीक्षक सुरेश राम के द्वारा उनसे एक लाख रुपये रिश्वत मांग रहा है। एडवांस में 20 हजार रुपये मांग रहा है।

शिकायत के बाद ACB की एक टीम बनी और पूरे मामले की अपने स्तर से छानबीन की जब मामला पूरी तरह सत्य पाया गया तो एसीबी की टीम ने आरोपित सुरेश राम को रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई।

- Advertisement -
sikkim-ad

गुरुवार को ACB की टीम ने महिला को केमिकल लगे पैसे देकर सुरेश राम के पास भेजा। आरोपित ने जैसे ही पैसे अपने हाथ में लिए वैसे ही ACB की टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article