लातेहार में अवैध बालु उत्खनन करने वाले बालु माफियाओं पर होगी कार्रवाई

Digital News
2 Min Read

महुआडांड/लातेहार: अवैध बालु उत्खनन करने वाले बालु माफियाओं पर शिंकजा कसने को लेकर मंगलवार को लातेहार डीएमओ आनंद कुमार महुआडांड पहुंचे एवं बीडीओ सह सीओ टुडू दिलीप से प्रखण्ड क्षेत्र में एनजीटी की रोक के बाद भी बालू घाटों पर अवैध खनन कर हो रहे अवैध बालू उठाव पर अंकुश लगाने को लेकर काफी देर तक गहन विचार विमर्श किया एवं महुआडांड प्रखण्ड क्षेत्र स्थित बोहटा नदी, अक्सी नदी, सरनाडीह नदी, पोटमाडीह नदी आदि बालू घाट पर जाकर स्थल का भी निरीक्षण किया।

निरिक्षण के दरम्यान बोहटा नदी के समीप बन रहे विद्यालय में अवैध बालु भंडारण को देखते हुए कार्य करा रहे संवेदक से भी स्पष्टीकरण का मांग किया गया है।

निरिक्षण के उपरांत डीएमओ ने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदी से बालू उठाव पर रोक लगाई है। एनजीटी नदी संरक्षण व मानसून को लेकर बालू उठाव पर रोक लगाता रहा है।

एनजीटी की गाइडलाइन में स्पष्ट निर्देश है कि नदी से इस अवधि में बालू का उठाव नहीं किया जा सकता है और न ही स्थानीय प्रशासन नदी से बालू उठाव की अनुमति ही दे सकता है।

ऐसे में निर्देशों का उल्लंघन कर अवैध बालु उत्खनन करने वाले बालु माफियाओं पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। साथ ही टीम गठित कर छापेमारी अभियान भी चलाया जायेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article