Latehar Road Accident: लातेहार जिले के बालूमाथ-पाकी मार्ग पर आज सोमवार की सुबह हेरहंज थाना क्षेत्र के हूंबू पेट्रोल पंप के पास एक हाइवा की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत (Death) हो गई।
मृतक युवक की पहचान हेरहंज थाना क्षेत्र के हूंबू ग्राम के हाटाटोंगरी टोला निवासी हेमराज राम के पुत्र Neeraj Kumar उर्फ प्रमोद राम के रूप में हुई है।
घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना के संबंध में मृतक युवक के चाचा राकेश कुमार भारती ने बताया कि नीरज अपने छोटे भाई को हूंबू ग्राम स्थित विद्यालय में छोड़कर घर लौट रहा था।
इसी दौरान पीछे से एक अनियंत्रित हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। वह एक पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इधर घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम (Road Jam) कर दिया।