झारखंड

3 दिनों से लापता नाबालिग का शव कुएं से बरामद, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Body Recovered from well : लातेहार जिले के चंदवा क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। तीन दिनों से लापता नाबालिग लड़की का शव (Dead Body of Missing Minor Girl) आज सोमवार को घर के पास स्थित एक अनुपयोगी कुएं से बरामद किया गया। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने इंदिरा गांधी चौक पर NH 75 और 99 को जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई। शव की पहचान चंदवा के डेम टोला निवासी गुड्डू साव की बेटी तनु के रूप में हुई है।

परिजनों ने तीन लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तनु पिछले तीन दिनों से लापता थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी पुलिस में दर्ज कराई थी। इसी क्रम में आज सोमवार की सुबह तनु का शव घर के पास कुएं से मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। शव बरामदगी के बाद पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला।

घटना से आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और NH 75 और 99 को जाम कर दिया।

जाम की सूचना पर अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक और पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार (Randhir Kumar) मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटवाया।

परिजनों ने इसे हत्या (Murder) करार देते हुए आरोपी की गिरफ्तारी और न्याय की मांग की। परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन सौंपा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker