लातेहार में बारात जा रही गाड़ी पलटी, 20 घायल

Digital News
2 Min Read

लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के तरवाडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक बाराती वाहन पलट गयी।

इस दुर्घटना में वाहन पर सवार 20 लोग घायल हो गए। सभी का इलाज लातेहार सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

घायलों में संजीत उरांव , सतेंद्र उरांव, रोहित अगेरिया , चिंकू उरांव , लालसु उरांव , रोहित उरांव , छोटन उरांव, अनु उरांव , आकाश उरांव ,लवकेश उरांव , आश्रित उरांव , मनीष उरांव , अंशी अगेरिया , सुनील अगेरिया ,सोनू उरांव , समित अगेरिया ,राजेश उरांव , राजेश उरांव शामिल हैं।

वहीं संजीत उरांव को ज्यादा चोट लगने के कारण उसे रिम्स रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार लातेहार बुचीदाड़ी गांव से नेतरहाट घुटुआ गांव में शादी समारोह में भाग लेने सभी जा रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी दौरान तरवाडीह पेट्रोल पंप के समीप असंतुलित होकर वाहन पलट गई। इससे वाहन पर सवार बाराती घायल हो गए।

इधर सूचना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल लातेहार लाया गया।

जहां डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद व डॉ. नीलमणी कुमार समेत स्वास्थयकर्मियों की टीम द्वारा घायलों के प्राथमिक इलाज किया गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद लातेहार पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर पुरे मामले की जानकारी ली।

Share This Article