Criminals fired in the Air for Extortion: लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड मुख्यालय स्थित अरुण ऑटोमोबाइल पेट्रोल पम्प (Arun Automobile Petrol Pump) में शुक्रवार की रात स्कूटी में आए अज्ञात अपराधियों ने हवाई फायरिंग (Aerial Firing) किया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूटी में सवार होकर तीन युवक आए थे, एक स्कूटी चला रहा था जबकि दो अपराधी सड़क पर उतरकर हवाई फायरिंग की।
पेट्रोल पंप के पास आकर चार फायरिंग किया
हवाई फायरिंग की घटना जब तक लोग समझ पाते हैं ,तब तक तीनों अपराधी स्कूटी में सवार होकर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही चंदवा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी गयी।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो सप्ताह से चंदवा के कई कारोबारी को एक अपराधी गिरोह के द्वारा लगातार फोन किया जा रहा है। पेट्रोल पंप संचालक को भी अपराधियों ने रंगदारी के लिए फोन किया था।
इसी बीच शुक्रवार की रात अपराधियों ने पेट्रोल पंप के पास आकर चार फायरिंग (Firing) भी किया। इधर इस संबंध में लातेहार SP Kumar Gaurav ने बताया कि क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि अपराधी को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।