लातेहार: चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-99 में भूषाड़ गांव के समीप मंगलवार को कार दुर्घटना में एक की मौत हो गयी।
जबकि तीन अन्य गंभीश्र रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान नौडीहा पांकी के रोजगार सेवक बबलू सिंह के रूप में की गयी।
जबकि घायलों में राजेंद्र सिंह, मिथुन सिंह व मंटू सिंह शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज चंदवा में किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार उक्त सभी कार पर सवार होकर पांकी से चंदवा आ रहे थे।
इसी क्रम में भुषाढ़ नदी के पास टर्निंग में तेज गति के कारण वाहन नही मुड़ पायी और करीब पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।
जबकि अन्य घायलों को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से गाड़ी को तोड़कर सभी को निकाला । घायलों की स्थिति भी चिंताजनक है।