Four died due to lightning in Latehar: लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत ओरसा गांव में बुधवार को वज्रपात से चार मजदूरों की मौत (Workers Death) गई जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में संजय नागाशिया (32), रवि शंकर नगेसिया (27), जितेंद्र लोहार (30) और लालू नगेसिया हैं।
जानकारी के अनुसार, सभी मजदूर मजदूरी कर लौट रहे थे। इसी दौरान ओरसा गांव के पास बारिश (Rain) होने लगी। सभी मजदूर बारिश से बचने के लिए एक पुलिया के नीचे जा छुपे।
वज्रपात हुआ और सभी लोग घायल हो गए
इसी दौरान वज्रपात (Thunderbolt) हुआ और सभी लोग घायल हो गए। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के सहारे सभी को महुआडांड़ अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने चार मजदूरों को मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य मजदूरों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी।
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक Ramchandra Singh तत्काल अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद देने की बात कही। सूचना पर थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने भी अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली।