लातेहार: सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा पेंशन सह मध्यान भोजन संबंधित अदालत का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया की अध्यक्षता में लातेहार सभी प्रखंड मुख्यालय में किया गया।
इस अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए डीईओ ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को प्रखंड स्तर पर पेंशन अदालत एवं मध्याह्न भोजन से संबंधित समस्याएं सुनी जाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए डीईओ ने कहा कि आज हमारा देश कोविड-19 महामारी से जुझ रहा है। जिसके कारण पठन-पाठन का काम बंद है।
ऐसे में शिक्षक सामाजिक हित को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के वैक्सीनेशन के लिए प्रचार प्रसार करें।
डीईओ ने सभी छात्र छात्राओं को बचत खाता खुलवाने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्यमंत्री छात्रवृति प्रोत्साहन योजना,असैनिक निर्माण कार्य संबंधित शिकायतें सुनी गई।
वहीं चंदवा प्रखंड संसाधन केंद्र में जिला कार्यक्रम समन्वयक संजीत कुमार,प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विकास कुमार, निकास एवं ब्ययन पदाधिकारी केदारनाथ महतो,शिक्षक नेता विजय कुमार पासवान, चंद्रमन राम उपस्थित रहे।