गारू/लातेहार: गारू प्रखंड के मायापुर पंचायत की एक घनी आबादी वाले गांव मायापुर बड़ी का सोलर टंकी एक वर्ष से खराब पड़ा है।
इस कारण ग्रामीण प्यास बुझाने के लिए सिंचाई कूप का पानी पिने को विवश हैं, जिसका प्रतिकूल असर ग्रामीणों के सेहत पर पड़ रहा है।
ग्रामीण निर्मल कुजूर और थोमस कुजुर बताते हैं कि, टंकी में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के खराबी के कारण टंकी पानी देने से असमर्थ है।
ग्रामीण सनीचरिया कुजुर, मनोहर तीगा, रोशन मिंज , समेत अन्य ग्रामीण ने बताया कि मायापुर बड़ी घनी आबादी का एक भाग में शुद्ध पेयजल की किल्लत है जहां पर प्रशासन को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना चाहिए।