लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के कुरा गांव निवासी छात्र श्याम कुमार पंडित को पुलिस ने बुधवार को सकुशल बरामद कर लिया। उसका अपहरण 17 अगस्त को कर लिया गया था।
मामले की जानकारी देते हुए लातेहार डीएसपी संतोष मिश्र ने बताया कि छात्र के अपहरण होने की सूचना उसके पिता बाबूलाल प्रजापति ने मंगलवार की शाम थाने में दी थी।
उसके बाद डीएसपी एक टीम ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर श्याम कुमार पंडित को रांची से सकुशल बरामद कर लिया।
इस कांड में लातेहार पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में मिथुन पंडित ,अमित कुमार और राहुल कुमार सभी लातेहार शामिल है।
डीएसपी ने बताया कि अपराधियों ने फिरौती की मांग को लेकर श्याम का अपहरण किया था।