लातेहार: बिहार के रोहतास जिले में सड़क दुर्घटना में मृत प्रवासी श्रमिको के आश्रितों को श्रम विभाग के द्वारा मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड राज्य प्रवासी श्रमिक सर्वेक्षण एवं पुनर्वास योजना के तहत तीन मृतक प्रवासी श्रमिको के परिजनों को उपायुक्त अबु इमरान एवं लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम के द्वारा एक लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया।
इस दौरान हेरहंज के सेरेनदाग के मनु गंझू, लातेहार सदर के दिलीप लोहरा और संतोष लोहरा के परिजन मौजूद थे।
मालुम हो कि उड़ीसा में 16 जनवरी 2021 को काम के दौरान हेरहंज के सेरनदाग निवासी मृतक मनु गंझु की मृत्यु हुई थी l
जबकि दिलीप लोहरा एवं संतोष लोहरा की 19 जून 2021 को बिहार के रोहतास जिले के बम्हौर में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
मौके पर एसडीओ शेखर कुमार,श्रम अधीक्षक बबन सिंह,श्रम प्रवर्तक पदाधिकारी अतुल भूषण मिंज,सुदामा प्रसाद,लिपिक विजय राज, रंजीत कुमार मौजूद थे।