लातेहार : मनिका थाना क्षेत्र के जान्हो ग्राम निवासी बीरबल सिंह ने प्रशासन से न्याय दिलाने की गुहार लगायी है।
बीरबल सिंह ने कोर्ट परिसर में पत्रकारों को बताया, “19 अप्रैल को हमारे गांव में आपसी लड़ाई में पड़ोसी की आवाज सुनकर हम देखने निकले।
परंतु, हम समझने की कुछ कोशिश करते, तब तक उन लोगों की ओर से दिनेश सिंह ने कुदाल से हम पर हमला कर दिया। इससे मेरा पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।”
बीरबल ने बताया, “इसके बाद हमलोग मनिका थाना गये। मनिका थाना पुलिस द्वारा कहा गया कि पहले इलाज कराओ। मनिका अस्पताल और प्राइवेट में इलाज कराते रहे।
इस दौरान हमारे घर के लोग जब थाना पहुंचकर कार्रवाई के संबंध में पूछा, तो थाना पुलिस द्वारा कहा गया कि आवेदन में गलती है। दूसरा आवेदन दीजिये।
इस प्रकार से हमारे द्वारा दूसरा, तीसरा आवेदन दिया गया। चौथा आवेदन दिया, फिर भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।”
बीरबल ने बताया, “अंत में लातेहार एसपी के पास जाने की बात कहने पर पिछले दिनों प्राथमिकी दर्ज की गयी।
इसके बावजूद अब तक कार्रवाई तो नहीं हुई, लेकिन मारनेवाले लोगों की ओर से छेड़छाड़ की प्राथमिकी दर्ज जरूर हो गयी।” बीरबल ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है।