लातेहार : बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक

Digital News
1 Min Read

गारू/लातेहार : गारू प्रखंड के दोनों थाना परिसर बारेसांढ़ तथा गारू में गुरुवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।

इसमें मुख्य रूप से महुआडांड़ एसडीओ नित निखिल सुरीन तथा एसडीपीओ राजेश कुजूर गारू तथा बारेसांढ़ थाना परिसर में उपस्थित हुए।

बैठक में एसडीओ नित निखिल सुरीन ने निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं दें।

उन्होंने बताया कि कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग अपने-अपने घरों पर ही नमाज अदा करें।

महुआडांड़ एसडीपीओ राजेश कुजूर ने कहा कि प्रशासन शांति समिति के सदस्यों को ही बुद्धिष्ट मानता है, ऐसे में प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देश को जन-जन तक पहुंचायें।

- Advertisement -
sikkim-ad

शांति व्यवस्था कायम करने के लिए किसी पर भी धारा 107 लगायी जा सकती है, उसे अन्यथा न लें।

उन्होंने कहा कि भ्रामक तस्वीर या संदेश को साझा करने से परहेज करें।

गारू थाना परिसर में थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव, मो कमरुद्दीन समेत अन्य तथा बारेसांढ़ थाना परिसर में थाना प्रभारी जावेद कासमी, उपप्रमुख मीरा देवी, बारेसांढ़ सदर मोजाहिर अंसारी, शिवनारायण यादव, तुलसीदास यादव समेत दर्जनों प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Share This Article