लातेहार : SDO ने कहा- लाभुकों को समय पर हो पेंशन का भुगतान

Digital News
1 Min Read

लातेहार: एसडीओ सह सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा विभाग शेखर कुमार ने जूम एप के माध्यम से विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा की।

उन्होंने सबसे पहले सभी बीडीओ एवं सीओ को जिले के सभी योग्य लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने की बात कही।

उन्होंने कहा कि सभी लाभुकों को ससमय पेंशन का भुगतान हो इसे सुनिश्चित करें।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 में किए गए कंबल वितरण की समीक्षा की जिसमें पाया कि अबतक महज लातेहार प्रखंड के द्वारा ही कंबल वितरण के लाभुकों की सूची उपलब्ध कराया गया है शेष प्रखंडों के द्वारा सूची उपलब्ध नहीं कराया गया है जिस पर उन्होंने दो दिनों के अंदर लाभुकों की सूची उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया।

वित्तीय वर्ष 2020- 21 में उपलब्ध कराये गये राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं वित्तीय वर्ष 2020-21 के पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन भी एक सप्ताह में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैठक के दौरान पीएफएमएस से पेंशन भुगतान, राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा कर बीडीओ एवं सीओ को निर्देशित किया।

मौके पर निलेश कुमार,रंजीत कुमार समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article